Advertisement

गज़ब! ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेटर ने 6 गेंदों में 6 विकेट लेकर जिताया मैच

आपने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी गेंदबाज ने 6 गेंदों में 6 विकेट लेकर अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी हो।

Advertisement
गज़ब! ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेटर ने 6 गेंदों में 6 विकेट लेकर जिताया मैच
गज़ब! ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेटर ने 6 गेंदों में 6 विकेट लेकर जिताया मैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 13, 2023 • 12:39 PM

आपने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी गेंदबाज ने 6 गेंदों में 6 विकेट लेकर अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी हो। सुनने में ये किसी करिश्मे से कम नहीं लगता है लेकिन ये हो चुका है और इस करिश्मे को अंजाम दिया है एक ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने, जिसने एक वनडे मैच में एक ओवर में छह विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 13, 2023 • 12:39 PM

ये घटना गोल्ड कोस्ट के प्रीमियर लीग डिवीजन 3 के मुकाबले में देखने को मिली जब लगभग निश्चित हार का सामना करते हुए, मुदगीराबा के कप्तान गैरेथ मॉर्गन ने आखिरी छह गेंदें खुद फेंकने का फैसला किया। विपक्षी टीम सर्फर्स पैराडाइज को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और उनके हाथ में छह विकेट थे लेकिन मॉर्गन ने इन 6 गेंदों में सर्फर्स की किस्मत ही पलट दी।

Trending

मॉर्गन ने सलामी बल्लेबाज जेक गारलैंड को 65 रन पर आउट कर दिया और फिर अगले पांच बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर आउट करके कहर ढा दिया। इस कारनामें को अंजाम देने के बाद मॉर्गन गोल्ड कोस्ट बुलेटिन को बताया, "ये हास्यास्पद है, अंपायर ने ओवर की शुरुआत में मुझसे कहा कि मुझे गेम जीतने के लिए हैट्रिक या कुछ और विकेट लेने की जरूरत है।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "जब ऐसा हुआ तो वो बस मेरी ओर देखते रह गए। ये "बहुत ही अवास्तविक" था। मुझे याद है कि हैट्रिक लेने के बाद मैंने सोचा था मैं अब ये गेम नहीं हारना चाहता। फिर ये बिल्कुल वैसा ही हुआ जैसा मैंने सोचा था। जब मैंने आखिरी गेंद पर स्टंप्स को हिट किया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ, मैंने ऐसा कभी नहीं देखा।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि पहले चार आउट होने वाले सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए, जबकि अंतिम दो बल्लेबाज बोल्ड हुए। एबीसी के अनुसार, पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक पांच विकेट न्यूजीलैंड के नील वैगनर (2011), बांग्लादेश के अल-अमीन हुसैन (2013) और भारत के अभिमन्यु मिथुन (2019) ने हासिल किए हैं।

Advertisement

Advertisement