Gareth morgan
Advertisement
गज़ब! ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेटर ने 6 गेंदों में 6 विकेट लेकर जिताया मैच
By
Shubham Yadav
November 13, 2023 • 12:39 PM View: 778
आपने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हुए देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी गेंदबाज ने 6 गेंदों में 6 विकेट लेकर अपनी टीम को चमत्कारिक जीत दिला दी हो। सुनने में ये किसी करिश्मे से कम नहीं लगता है लेकिन ये हो चुका है और इस करिश्मे को अंजाम दिया है एक ऑस्ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर ने, जिसने एक वनडे मैच में एक ओवर में छह विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
ये घटना गोल्ड कोस्ट के प्रीमियर लीग डिवीजन 3 के मुकाबले में देखने को मिली जब लगभग निश्चित हार का सामना करते हुए, मुदगीराबा के कप्तान गैरेथ मॉर्गन ने आखिरी छह गेंदें खुद फेंकने का फैसला किया। विपक्षी टीम सर्फर्स पैराडाइज को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और उनके हाथ में छह विकेट थे लेकिन मॉर्गन ने इन 6 गेंदों में सर्फर्स की किस्मत ही पलट दी।
Advertisement
Related Cricket News on Gareth morgan
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement