Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशेज सीरीज में जीत के साथ संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं ब्रैड हैडिन

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन इंग्लैंड में अगले साल होने वाली एशेज सीरीज में जीत के साथ संन्यास

Advertisement
Brad Haddin
Brad Haddin ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 01:23 PM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन इंग्लैंड में अगले साल होने वाली एशेज सीरीज में जीत के साथ संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 01:23 PM

हैडिन ने एक रेडियो शो में कहा, "मैंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनने का लुत्फ उठाया है। हमारे सामने विश्व कप और एशेज के रूप में बड़े टूर्नामेंट हैं। क्रिकेटर के नजरिये से ये बड़े टूर्नामेंट हैं। मैं इनका हिस्सा बनना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह कहना काफी हद तक उचित होगा कि यह अंत के काफी करीब होगा"।

Trending

इस साल की शुरूआत में टीम में खेल के तीनों प्रारूपों में अपनी जगह दोबारा हासिल करने के संदर्भ में हैडिन ने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी संन्यास लूंगा। मुझे अब भी लगता है कि मेरे अंदर काफी क्रिकेट है। वापसी करते हुए भावनात्मक और मानसिक रूप से थकने के बाद और फिर एशेज में हम जिस तरह खेले उसके बाद मुझे लगता है कि मैंने काफी लंबा सफर तय किया।

यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान लगभग तीन हफ्ते पहले हैडिन अपने दायें कंधे में चोट लगा बैठे थे और अब इस चोट से उबर रहे हैं। वह कल दक्षिण आस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स की ओर से शेफील्ड शील्ड मैच में खेलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement