ICC ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है। विराट कोहली को मिली इस उपलब्धि पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रिएक्ट किया है। डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
इस वीडियो में डेविड वॉर्नर विराट कोहली के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए वॉर्नर ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी दशक के इस सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर को गेस कर सकता है।' वार्नर का यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है कि डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कोई फनी स्टफ शेयर किया हो। इसके अलावा डेविड वॉर्नर का बॉलीवुड से भी खासा लगाव है जिसके चलते वह कभी बाहुबली बनकर या फिर गोलमाल के अजय देवगन के अवतार में सोशल मीडिया पर फनी स्टफ शेयर करते रहते हैं।