X close
X close

Icc

अक्षर ने किया खुलासा, भारतीय टीम ने कैसी की है WTC Final 2023 की तैयारी
Image Source: Google

अक्षर ने किया खुलासा, भारतीय टीम ने कैसी की है WTC Final 2023 की तैयारी

By Cricketnmore Team June 02, 2023 • 01:38 AM View: 129

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 जून को लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। भारत के पास इस बार आईसीसी की ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका है। टीम ने आखिरी बार आईसीसी इवेंट 2013 में जीता था। वहीं WTC फाइनल को लेकर भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा है कि भारत ने आईपीएल 2023 में ही WTC फाइनल के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी थी। आईपीएल हाल ही में खत्म हुआ है और ऐसे में कई फैंस का कहना था कि  आईपीएल में खेलने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को तुरंत इंग्लिश परिस्थितियों में ढलने मुश्किल होगा। 

अक्षर ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "सभी यहाँ आईपीएल खेलकर पहुंचे हैं। भारत में गर्मी थी लेकिन इंग्लैंड में ठंड है और हवा भी चल रही है। हम जब आईपीएल खेल रहे थे हमें उसी समय से ये जानते थे। इसलिए हमने आईपीएल के दौरान ही लाल गेंद से अभ्यास करना शुरू कर दिया था। हां हम जानते है कि हमारे पास कितना समय है। इसलिए ज्यादा समस्या पैदा नहीं होगी। बस इतना अंतर है कि, यहां ड्यूक लाल गेंद शाइनी होती है। जब हम आईपीएल खेल रहे थे तब भी हमने लाल गेंद मंगवाई थी। इसलिए हमें इसकी आदत पड़ चुकी हैं। अच्छी गेंद को अच्छी जगह पर डालेंगे तो काम तो करेगा ही।"

Related Cricket News on Icc