ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने की टीम और कप्तान की जमकर तारीफ
न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम और कप्तान माइकल क्लार्क की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर तारीफ की है। देश भर के अखबारों ने
नई दिल्ली, 30 मार्च (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम और कप्तान माइकल क्लार्क की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जमकर तारीफ की है। देश भर के अखबारों ने पहले पन्ने पर टीम की जीत की खबर को छापा है । ‘द आस्ट्रेलियन’ अखबार ने कहा ,‘‘ पंच परफेक्ट आस्ट्रेलिया ने पांचवां वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा किया ।’’
अखबार ने लिखा ,‘‘ फाइनल में जीत के लिये ना तो पसीना बहाना पड़ा और ना ही किसी की दिल की धड़कनें थमीं । माइकल क्लार्क की टीम ने एमसीजी पर न्यूजीलैंड को आसानी से हराया जिस तरह सेमीफाइनल में भारत को और क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को हराया था ।’’
Trending
‘सिडनी डेली टेलीग्राफ’ ने क्लार्क की विदाई पर फोकस किया जिन्होंने खिताब जीतने के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसने पहले पन्ने पर लिखा ,‘‘ क्लार्क की परीकथा जैसी विदाई । आस्ट्रेलिया वर्ल्ड चैम्पियन बना ।’’ इसने आगे लिखा ,‘‘ खिताब जीतकर क्लार्क को अपने वनडे कैरियर का परीकथा की तरह अंत करने का मौका मिला । नवंबर में यह नामुमकिन लग रहा था जब हैमस्ट्रिंग चोट ने उसे फिर धोखा दिया और वर्ल्ड कप विजेता टीम की कप्तानी की कोई संभावना नहीं लग रही थी ।’’
एजेंसी