Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 में जीत की हर संभव कोशिश करेगा ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर

लंदन, 31 अगस्त | आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने रविवार को कहा कि अब तक एकमात्र आईसीसी खिताब टी-20 वर्ल्ड कप से मरहूम आस्ट्रेलिया का लक्ष्य अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप -2016

Advertisement
Australian opener David Warner eyes World T20 titl
Australian opener David Warner eyes World T20 titl ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 31, 2015 • 05:29 AM

लंदन, 31 अगस्त | आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने रविवार को कहा कि अब तक एकमात्र आईसीसी खिताब टी-20 वर्ल्ड कप से मरहूम आस्ट्रेलिया का लक्ष्य अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप -2016 में इस कमी को पूरा करना रहेगा। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अब तक आस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 31, 2015 • 05:29 AM

आस्ट्रेलियाई टीम अब तक पांच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी है। 2007 से शुरू हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पांच संस्करणों में हालांकि उन्हें अभी पहले खिताब का इंतजार है। वार्नर का हालांकि मानना है कि अगले वर्ष आस्ट्रेलिया के पास इस कमी को पूरा करना का बेहतर अवसर रहेगा, क्योंकि अधिकतर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलकर भारतीय परिस्थितियों से वाकिफ हो चुके हैं।

वार्नर ने कहा, "मेरे खयाल से इस बार भारत में हम परिस्थितियों से नावाकिफ होने का बहाना नहीं बना सकते। टीम के सभी खिलाड़ी वहां (भारत) इससे पहले खेल चुके हैं और आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। जो भी टीम चुनी जाएगी, वह भारतीय परिस्थितियों के लिए ठीक होगी।"

वार्नर ने कहा, "मेरा भी मानना है कि हमारे लिए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का यह सबसे सही मौका होगा। मेरे खयाल से हमने टी-20 प्रारू में घरेलू मैदान की अपेक्षा भारत में अधिक मैच खेले हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "यह ऐसा ही होगा, जैसे उसी टीम के साथ लगातार खेलना। जब आप साथी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए लंबा समय गुजारते हैं और खूब खेलते हैं तो आप एकदूसरे को स्थापित करते चलते हैं।"

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement