Kane Richardson (Google Search)
13 मार्च,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (13 मार्च) को इसकी जानकारी दी। इसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच से भी बाहर हो गए हैं।
पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के बाद लौटे रिचर्डसन ने गले में दर्द और खराश की शिकायत की थी। जिसके बाद बोर्ड द्वारा उनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया, जिसकी रिर्पोट आऩा अभी बाकी है।
रिचर्डसन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया टीम के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हैं और ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है।