Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोरोना बढ़ने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगाई गई पाबंदी

कोविड-19 के खतरे से बचे रहने के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कथित तौर पर अपने खिलाड़ियों से मेलबर्न क्रिकेट मैदान में तीसरे और चौथे एशेज टेस्ट के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा...

IANS News
By IANS News December 18, 2021 • 16:28 PM
Cricket Image for कोरोना बढ़ने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगाई गई पाबंदी
Cricket Image for कोरोना बढ़ने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगाई गई पाबंदी (Image Source: Google)
Advertisement

कोविड-19 के खतरे से बचे रहने के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कथित तौर पर अपने खिलाड़ियों से मेलबर्न क्रिकेट मैदान में तीसरे और चौथे एशेज टेस्ट के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा है। शनिवार को द ऐज डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीए द्वारा मेलबर्न और सिडनी में अगले दो टेस्ट में खिलाड़ियों के लिए 'लेवल-फॉर प्रोटोकॉल' रखा गया है, जो प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को घर के अंदर खाने या बार में जाने से रोकेगा।

दो टेस्ट मैचों में दिन का खेल समाप्त होने के बाद घर जाने के इच्छुक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को नियमित कोविड-19 परीक्षण कराने और बाल कटाने के लिए सैलून नहीं जाने के निर्देश दिए गए है।

Trending


रिपोर्ट में कहा गया है 'टेस्ट और बिग बैश (लीग) में क्रिकेटरों को एनएसडब्ल्यू और विक्टोरिया में ऑटोग्राफ देने पर प्रतिबंध लगाया गया है।'

एडिलेड टेस्ट की पूर्व संध्या पर लिटिल हंटर स्टीकहाउस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे, जिससे उन्हें एडिलेड टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।

हालांकि, सीए चयन पैनल को राहत तब मिली जब शनिवार को उन्हें पता चला कि कमिंस की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह 26 दिसंबर से शुरू होने वाले एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में खेलेंगे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

रिपोर्ट में कहा गया है, 'विक्टोरिया में 1504 और एनएसडब्ल्यू में 2482 कोविड के सक्रिय मामले हैं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि खिलाड़ियों को उन राज्यों में प्रशंसकों से सामाजिक दूरी बनानी चाहिए।'


Cricket Scorecard

Advertisement