Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला,IPL के फैंस के लिए बुरी खबर

15 नवंबर,(CRICKETNMORE)। 2019 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ी इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी कुछ हफ्तों में नहीं खेल पाएंगे। वर्ल्ड कप खिताब को बचाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये बड़ा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 15, 2018 • 11:32 AM
australian cricket team
australian cricket team (Twitter)
Advertisement

15 नवंबर,(CRICKETNMORE)। 2019 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में चुने जाने वाले खिलाड़ी इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी कुछ हफ्तों में नहीं खेल पाएंगे। वर्ल्ड कप खिताब को बचाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये बड़ा फैसला लिया है। 

आईपीएल का 12वां सीजन 29 मार्च से 15 मई के बीच खेले जाने की संभावना है। क्योंकि 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस साल निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ियों का ध्यान अपने वर्ल्ड कप खिताब बचाने पर रखें। 

Trending


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अप्रैल के आखिरी में चुनी जानें वाली 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल के आखिरी हफ्तों में नहीं खेलेगा। 

साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के खत्म होने से पहले टीम में शामिल किसी खिलाड़ी को आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी। साथ ही घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के भी अपने सभी मैच खेलेंगे। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अंतरिम टीम परफॉर्मेंस प्रमुख बेलिंडा क्लार्क ने कहा ये नियम इसलिए बनाए गए है कि ऑस्ट्रेलियन अपनी टीम पर गर्व कर सकें। हम उनके स्वास्थ को लेकर काफी कर रहे हैं क्योंकि क्रिकेट के लिहाज से यह महत्वपूर्ण साल होगा। 

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर,एरॉन फिंच और ग्लैन मैक्सवेल अपनी आईपीएल टीमों के प्रमुख खिलाड़ी हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के इस फैसले के बाद कई टीमों की प्लानिंग को झटका लग सकता है। 


Cricket Scorecard

Advertisement