इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि चलते टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। अपना लगातार 100वां टेस्ट मैच खेल रहे लायन को लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन पिंडली में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें शाम को स्कैन के लिए भेजा गया और अब ताजा जानकारी के मुताबिक, वो इस टेस्ट मैच से तो बाहर हैं ही लेकिन साथ ही वो पूरी एशेज सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाकी सदस्य मेडिकल टीम से अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच पीटर ब्रुकनर, जो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मेडिकल स्टाफ का हिस्सा रहे हैं, ने कहा कि पिंडली की चोट को ठीक होने में आम तौर पर चार से छह सप्ताह लगते हैं। इसलिए लायन एशेज 2023 में वापसी नहीं कर सकते हैं। अगर ब्रुकनर की बात सच साबित होती है तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका होने वाला है क्योंकि लायन इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अगर वो बाहर हुए तो उन्हें रिप्लेस करना आसान नहीं होगा।
इसी बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले नाथन लायन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि लायन बैसाखी का सहारा लेकर मैदान में आते हैं। वो बेशक इस टेस्ट मैच में आगे ना खेल पाएं लेकिन जिस तरह से वो अपनी टीम के साथ घुल-मिलकर समय बिता रहे हैं उसे देखकर हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में उनके लिए इज्जत बढ़ गई है।