WATCH पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने की चीटिंग करने की कोशिश, हर तरह हो रही है बदनामी Imag (Twitter)
22 नवंबर। पहले टी-20 में भारत को 4 रन से ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के बल्लेबाज 174 रन के लक्ष्य को हासिल कर पाने में असमर्थ रहे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर भारत को हार का स्वाद चखा दिया।
एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार परफॉर्मेंस कर टीम को जीत दिलाई तो वहीं मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विेकेटकीपर एलेक्स कैरी ने खुलेआम बईमानी करनी की कोशिश की जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और शर्म की बात है।
पहले टी-20 मैच के दौरान जब केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे तो भारतीय पारी के 9वें ओवर में एडम जंपा गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर केएल राहुल थे।