Advertisement

WATCH पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने की चीटिंग करने की कोशिश, हर तरफ हो रही है बदनामी

22 नवंबर। पहले टी-20 में भारत को 4 रन से ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के बल्लेबाज 174 रन के लक्ष्य को हासिल कर पाने में असमर्थ रहे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी

Advertisement
WATCH पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने की चीटिंग करने की कोशिश, हर तरह हो रही है बदनामी Imag
WATCH पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने की चीटिंग करने की कोशिश, हर तरह हो रही है बदनामी Imag (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 22, 2018 • 02:24 PM

22 नवंबर। पहले टी-20 में भारत को 4 रन से ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के बल्लेबाज 174 रन के लक्ष्य को हासिल कर पाने में असमर्थ रहे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी कर भारत को हार का स्वाद चखा दिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 22, 2018 • 02:24 PM

एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार परफॉर्मेंस कर टीम को जीत दिलाई तो वहीं मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई विेकेटकीपर एलेक्‍स कैरी ने खुलेआम बईमानी करनी की कोशिश की जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और शर्म की बात है।

Trending

पहले टी-20 मैच के दौरान जब केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे तो भारतीय पारी के 9वें ओवर में एडम जंपा गेंदबाजी कर रहे थे और स्ट्राइक पर केएल राहुल थे।

ऐसे में एडम जंपा की एक गेंद को कट शॉर्ट खेलकर रन लेने के लिए दौड़ पड़े। उसी समय ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्‍स कैरी ने अंपायर से हिट विकेट की अपील कर डाली। 

वैसे केएल राहुल पूरी तरह से आश्वस्त थे कि शॉट खेलने वक्त उनका बल्ला स्टंपर पर नहीं लगा है लेकिन कंगारू विकेटकीपर टीवी अंपायर की अपील लगातार करते थे।

ऐसे में फील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर को फैसले सुनानें का जिम्मा दिया। जिसके बाद टीवी रिप्ले में साफ हो गया कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्‍स कैरी ने समय को बर्बाद किया है क्योंकि टीवी रिप्ले में साफ पता चल रहा था कि जब केएल राहुल ने शार्ट खेला तो उसी समय विकेट कीपर का हाथ स्टंप पर जा सटी थी। 

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्‍स कैरी के द्वारा किया गया ऐसा व्यवहार हर किसी के लिए हैरान करने वाला रहा। आपको बता दें कि जब सबके सामने यह बात सामने आ गई तो उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया गया जिसेक बाद भारत को फ्री हिट करने का सुनहरा अवसर भी मिला।

Advertisement

Advertisement