पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का एलान,लौटा बड़ा खिलाड़ी
2 नवंबर,पर्थ (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल की वापसी हुई है। यह भी पढ़ें:
2 नवंबर,पर्थ (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वाका में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल की वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें: नेहरा के बाद अब टीम इंडिया में लौटेगा ये तेज गेंदबाज
न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में हुई तीन मैचों की सीरीज में पीटर सिडल की पीठ में चोट लग गई थी। कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज के लिए चुने गए अनकैप्ड गेंदबाज जो मैनी को मौका नहीं दिया है।
Trending
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने बनाया सबसे बेमिसाल रिकॉर्ड, 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
कल सुबह टॉस होने के बाद जो मैनी एडिलेड के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वह साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तस्मानिया के खिलाफ होने वाले शेफील्ड शील्ड के मैच में हिस्सा लेंगे। वह 12 नवंबर से होबार्ट में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले दोबारा टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें: लक्ष्मण के जन्मदिवस पर वीरेंद्र सहवाग बने गब्बर, मांग लिया सबसे बेशकीमती तोहफा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, शान मार्श, उस्मान ख्वाजा, एडम वोग्स, मिशेल मार्श, पीटर नेविल, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, जो मैनी (12 वां खिलाड़ी)।