पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने ऐसा कमाल कर बना दिया रिकॉर्ड Images (Twitter)
9 अक्टूबर। दुंबई में खेले जा रहे पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 142 रन की पार्टनरशिप कर एक खास रिकॉर्ड बना दिया। स्कोरकार्ड
यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम के ओपनर के द्वारा की गई यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के द्वारा एशिया में की गई यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड है। स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे एरोन फिंच ने अपने करियर की पहली टेस्ट पारी में अर्धशतक जमाकर कमाल कर दिया। एरोन फिंच 62 रन बनाकर मोहम्मद अब्बास की गेंद पर आउट हुए।