Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI की घोषणा, 562 दिन बाद खेलेगा ये दिग्गज

Sri Lanka vs Australia ODI: श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (14 जून) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में ते गेंदबाज पैट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 13, 2022 • 12:30 PM
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI की घोषणा, 562 दिन बाद खेलेगा ये दिग्गज
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI की घोषणा, 562 दिन बाद खेलेगा ये दिग्गज (Image Source: Google)
Advertisement

Sri Lanka vs Australia ODI: श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (14 जून) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में ते गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की वापसी हुई है, जिन्हें टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। 562 दिन बाद यह  कमिंस का पहला वनडे मैच में होगा। उन्होंने नवंबर 2020 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। 

इसके अलावा केन रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं और अब आगे के ईलाज के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे। कप्तान फिंच ने खुलासा किया है कि रिचर्डसन चोट के साथ तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। उनकी जगह स्कॉट बैलैंड को वनडे टीम में शामिल किया गया है। 

Trending


मिचेल स्टार्क चोट से नहीं उभर पाए हैं, उनकी जगह झाय रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। स्टार्क उंगली की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो टी-20 मैच नहीं खेल पाए थे। 

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, झाय रिचर्डसन, जोश हेज़लवुड


Cricket Scorecard

Advertisement