Advertisement

मेलबर्न टेस्ट: आस्ट्रेलिया से भिड़ने को तैयार वेस्टइंडीज

मेलबर्न, 25 दिसम्बर- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जब शानिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर उतरेगी तो उसकी नजर जीत के साथ श्रृंखला में वापसी पर होगी। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक तीन

Advertisement
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 25, 2015 • 04:42 PM

मेलबर्न, 25 दिसम्बर- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जब शानिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर उतरेगी तो उसकी नजर जीत के साथ श्रृंखला में वापसी पर होगी। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले अपनी तैयारी पर ध्यान ना देने का खामियाजा वेस्टइंडीज को दौरे पर भुगतना पड़ रहा है। क्रिकेट पंड़ितों का मानना है कि दूसरे टेस्ट मैच में भी हालात नहीं बदलेंगे और वेस्टइंडीज का बुरा प्रदर्शन जारी रहेगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 25, 2015 • 04:42 PM

दौरे की शुरुआत में ही वेस्टइंडीज क्रिकेट आस्ट्रेलिया से हुए अभ्यास मैच में हार गई थी। उसके बाद होबार्ट में हुए श्रृखंला के पहले टेस्ट में भी वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया ने पारी और 212 रनों से शिकस्त दी थी। 

Trending

बावजूद इसके वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उनका कहना है कि, "मुझे लगता है कि हमें सिर्फ एक अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। आप हमेशा नकारात्मक नहीं हो सकते। मैं इसे इसी तरह से देख रहा हूं।" 

उन्होंने कहा, "हमें रन बनाने होंगे और विकेट लेने होंगे। हमें मौकों को भुनाना होगा।" 

होबार्ट में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में आस्ट्रेलिया से काफी पीछे रही थी। टीम के कप्तान इस बात को अच्छे से जानते हैं। होल्डर का मानना है कि एमसीजी ने उन्हें अच्छी शुरुआत की जरूरत होगी। 

होल्डर ने कहा ,"पिछले कुछ महीनों में हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यह जरूरी है कि हम अच्छी शुरुआत करें।" 

वेस्टइंडीज 15 साल बाद मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल रही है। इससे पहले जिम्मी एडम्स की कप्तानी में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज 352 रनों से हार गया था।

होल्डर ने इस पर कहा,"यह विशेष मौका है। बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना काफी अच्छा होगा। "

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement