Advertisement

IPL 2021: इस छोटी सी गलती के लिए चलते, आवेश खान के 'धोनी का विकेट' लेने के सपने को करना पड़ा तीन साल ज्यादा इंतजार

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान का कहना है कि उनका चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लेने का सपना आखिरकार पूरा हुआ। आवेश ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में धोनी का विकेट

Advertisement
Cricket Image for Avesh Khans Dream Come True After Taking Ms Dhonis Wicket In Ipl
Cricket Image for Avesh Khans Dream Come True After Taking Ms Dhonis Wicket In Ipl (Avesh Khan (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Apr 12, 2021 • 06:10 PM

धोनी और फाफ डू प्लेसिस का विकेट लेकर मैंने टीम को अच्छी स्थिति पर पहुंचाया। मुझे खुशी है कि मैनेजमेंट ने जो भूमिका अदा करने की जिम्मेदारी मुझे दी थी उसे मैं अच्छे से निभा सका। पहला मैच जीतने के बाद टीम में सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और अब हमें इस लय को बरकरार रखना है।"

आवेश ने कहा कि डू प्लेसिस के विकेट लेने से उन्हें लय हासिल करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, "ऋषभ पंत ने मुझे मैच का दूसरा ओवर डालने के लिए भेजा और मैंने उसमें विकेट लिया। तेज गेंदबाज के लिए शुरू के ओवर में विकेट लेना लय हासिल करने के लिए अच्छा होता है। डू प्लेसिस अच्छे बल्लेबाज हैं और अगर वह लगातार खेलते तो हमारे लिए परेशानी खड़ी कर सकते थे।"

24 वर्षीय गेंदबाज ने बताया कि उन्होंने आईपीएल के इस सीजन को देखते हुए डायटिशियन रखा था। आवेश ने कहा, "मैंने अपना वजन पांच किलो तक कम किया। मैंने निजी डायटिशियन को रखा और उनके अनुसार ही अपनी डायट बनाई। यह हर दिन बदलता रहता था। अपनी फिटनेस में सुधार लाने से मुझे काफी मदद मिली।"

आवेश ने कहा, "मेरे ख्याल से टूर्नामेंट में हमारी टीम की तेज गेंदबाजी लाइन अप सर्वश्रेष्ठ है। कैगिसो रबादा ने पिछले सीजन में पर्पल कैप जीती थी। उनके अलावा पिछले सीजन में एनरिच नॉत्र्जे ने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली थी। इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज भी टीम में है।"
 

IANS News
By IANS News
April 12, 2021 • 06:10 PM

Trending

Advertisement


Advertisement