Advertisement

अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी औऱ फील्डिंग से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बुधवार (24 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 4 रन से हरा दिया। इस जीत में अक्षर पटेल (Axar...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 25, 2024 • 09:59 AM
अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी औऱ फील्डिंग से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐस
अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी औऱ फील्डिंग से बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐस (Image Source: Google)
Advertisement

अक्षर ने पहले बल्लेबाजी में 43 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में अज़मतुल्लाह उमरज़ई को आउट किया और फील्डिंग में ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और साईं सुदर्शन की कैच भी लपका। अक्षर आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक आईपीएल मैच में पचास प्लस स्कोर, एक विकेट और तीन कैच लपके हैं। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। अक्षर पटेल के अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के जड़े।

इसके जवाब में गुजरात 8 विकेट गवाकर 220 रन ही बना सके। साईं सुदर्शन ने 39 गेंदों में 65 रन औऱ डेविड मिलर ने 23 गेंदों मे ं55 रन और साहा ने 25 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। 

Also Read: Live Score

इस जीत के साथ दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर किया है। नौ मैच में चौथी जीत के साथ टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है।



Cricket Scorecard

Advertisement