आईपीएल टीम आरसीबी से खेलने वाले हरफमनमौला खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा शायद ही कभी अक्षर पटेल को भूल पाएं। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल ने 10.75 करोड़ के RCB के बॉलर की गेंद पर छक्कों की झड़ी लगा दी। 14वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर अक्षर पटेल ने हसरंगा का आत्मविश्वास चकनाचूर कर दिया।
वानिंदु हसरंगा लय में गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन, जैसे ही उनका सामना अक्षर पटेल से हुआ उनकी लय धरी की धरी रह गई। पहला छक्का डीप स्कवॉयर की दिशा में दूसरा छक्का स्लॉग स्वीप और फिर इसके बाद फिर सीधा छक्का जड़कर अक्षर पटेल ने वानिंदु हसरंगा का दिन ही खराब कर दिया।
वानिंदु हसरंगा इतना ज्यादा नर्वस हो गए थे कि 3 छक्के खाने के बाद उन्हें 1 मिनट का ब्रेक तक लेना पड़ गया था। ये इस मैच में वानिंदु हसरंगा का लास्ट ओवर भी साबित हुआ। इस ओवर की ही असर था कि लास्ट ओवर में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को वानिंदु हसरंगा की जगह खुद गेंदबाजी के लिए आना पड़ गया था।
Three continues sixes by #axarpatel #suryakumaryadav #INDvSL #INDvsSL #Cricket #IndianCricketTeam pic.twitter.com/Semhoc9nph
— Indresh kumar(@TheIndresh_IND) January 5, 2023