भारतीय टीम ने बीते रविवार, 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर आसान जीत हासिल की। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी बेहद टाइट फील्डिंग करते नज़र आए जिस वजह से विपक्षी टीम पाकिस्तान के लिए एक-एक बनाने में पसीने छूट गए।
ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरूर होगा कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में आखिर बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया होगा? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आज हम आपको इसका जवाब देने वाले हैं।
दरअसल, बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो साझा किया है जिसमें ये खुलासा किया गया है कि आखिर IND vs PAK मैच के लिए भारतीय टीम के किस खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर चुना गया।
| #PAKvIND
— BCCI (@BCCI) February 24, 2025
A man with a golden bat and a golden heart
When ‘Mr. ICC’ turned up in #TeamIndia’s dressing room to present the fielding medal
WATCH #ChampionsTrophyhttps://t.co/k2kXs5CSRG