18 साल के Ayush Mhatre ने चौके-छक्कों की बारिश से जड़ा पहला T20 शतक,एशिया कप से पहले टीम इंडिया के (Image Source: Google)
मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने शुक्रवार (28 नवंबर) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम बी में विदर्भ के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम के लिए 18 साल के म्हात्रे ने 53 गेंदों में 207.55 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 110 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के जड़े। म्हात्रे के टी-20 करियर का यह पहला शतक है। उन्होंने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।