Virat Kohli and Babar Azam (CRICKETNMORE)
नई दिल्ली, 12 जुलाई| भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम में विराट कोहली के स्तर पर पहुंचने की काबिलियत है। हालिया दौर में इन दोनों बल्लेबाजों की काफी तुलना की जा रही है।
चोपड़ा ने कहा कि आजम में काफी प्रतिभा है लेकिन कोहली के स्तर पर पहुंचने में उन्हें समय लगेगा।
चोपड़ा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर तनवीर अहमद के शो पर कहा, "बाबर आजम बेहतरीन प्रतिभा के धनी है। इसमें कोई शक नहीं है। इसमें भी कोई शक नहीं है कि विराट अभी उनसे काफी आगे हैं। वह उम्र में आजाम से बड़े हैं और उन्होंने आजम से पहले क्रिकेट शुरू की थी। विराट का नाम पहले से ही सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शामिल हैं।"