Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मेरा बेटा डिजर्व करता है, बेकार बातें कर रहे हो', लाइव शो में लड़ पड़े 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोईन खान बेटे आजम खान पर कमेंट को लेकर काफी ज्यादा भड़क जाते हैं। पाकिस्तान के दिग्गज के साथ लाइव शो के दौरान जमकर बहसबाजी होती है।

Advertisement
Cricket Image for Azam Khan Father Moin Khan Ugly Spat With Sikander Bakht
Cricket Image for Azam Khan Father Moin Khan Ugly Spat With Sikander Bakht (Moin Khan ugly spat with Sikander Bakht)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 15, 2022 • 01:53 PM

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोईन खान और सिकंदर बख्त के बीच लाइव शो के दौरान काफी ज्यादा बहसबाजी हो गई। मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बारे में बात करते हुए मोइन और बख्त के बीच बहस शुरू हुई जो कुछ वक्त बाद काफी ज्यादा बढ़ गई। इस दौरान आकिब जावेद और अब्दुल रज्जाक भी वहां पर मौजूद थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 15, 2022 • 01:53 PM

सबसे पहले आकिब जावेद ने कहा, 'आईपीएल ने 14 साल से खिलाड़ियों को बाहर जाने से रोका हुआ है। आज तक उनकी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं आई वर्ल्ड कप में। जब तक आपके खिलाड़ी इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, सीपीएल नहीं जाएंगे, तब तक सीखेंगे कैसे? और ये भारत करता है, तो हमारे चेयरमैन ने भी एनओसी देना शुरू कर दी।'

Trending

हालांकि, सिंकदर बख्त ने कहा कि इंग्लैंड भी खिलाड़ियों को विदेश जाने की अनुमति नहीं देता है, जब उनका काउंटी सीजन चल रहा होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल ऑफ-सीजन में होना चाहिए। सिंकदर बख्त ने कहा, 'सीजन के दौरान तो नहीं जाने देना चाहिए। सीज़न के दौरान, इंग्लैंड काउंटी से कहीं भेजते हैं? ईमानदारी से कहें। ऑफ सीजन, बिल्कुल जाने देना चाहिए। इंग्लैंड में काउंटी सीज़न के दरमियान लीग खेलने की इजाज़त होती या नहीं, ये पता लगाएं आप। अगर आपकी अपनी क्रिकेट हो रही हो तो बच्चे को बाहर नहीं जाना चाहिए।'

जिसके बाद मोइन खान हस्तक्षेप करके हुए कहते हैं, 'ये आपकी सोच है।' जिसपर सिंकदर बख्त कहते हैं, 'आपके साहबजादे जाते हैं, वो ठीक है।' यहां सिंकदर बख्त ने 2022 कैरेबियन प्रीमियर लीग में आजम खान की उपस्थिति के संदर्भ में बोला जब पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप चल रहा था लेकिन, मोईन खान के बेटे आजम खान सीपीएल खेलने चले गए थे।'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं टीम इंडिया के टी20 कप्तान, रोहित शर्मा को कर सकते हैं रिप्लेस

सिंकदर बख्त की बात सुनकर मोईन खान बिफर पड़ते हैं और कहते हैं, 'साहबजादे की बात नहीं है। मुझे देखखर बात करें, आखें मिलाकर बात करें। डोमेस्टिक सीजन को अगर आप कंपेयर करेंगे इंटरनेशनल सीजन से, वो गलत है। मेरा बेटा खेलता है, आप अजीब बातें कर रहे हैं। मेरा बेटा डिजर्व करता है इसलिए खेल रहा है। बेकार बातें कर रहे हैं आप।'

Advertisement

Advertisement