पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोईन खान और सिकंदर बख्त के बीच लाइव शो के दौरान काफी ज्यादा बहसबाजी हो गई। मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बारे में बात करते हुए मोइन और बख्त के बीच बहस शुरू हुई जो कुछ वक्त बाद काफी ज्यादा बढ़ गई। इस दौरान आकिब जावेद और अब्दुल रज्जाक भी वहां पर मौजूद थे।
सबसे पहले आकिब जावेद ने कहा, 'आईपीएल ने 14 साल से खिलाड़ियों को बाहर जाने से रोका हुआ है। आज तक उनकी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं आई वर्ल्ड कप में। जब तक आपके खिलाड़ी इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, सीपीएल नहीं जाएंगे, तब तक सीखेंगे कैसे? और ये भारत करता है, तो हमारे चेयरमैन ने भी एनओसी देना शुरू कर दी।'
हालांकि, सिंकदर बख्त ने कहा कि इंग्लैंड भी खिलाड़ियों को विदेश जाने की अनुमति नहीं देता है, जब उनका काउंटी सीजन चल रहा होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल ऑफ-सीजन में होना चाहिए। सिंकदर बख्त ने कहा, 'सीजन के दौरान तो नहीं जाने देना चाहिए। सीज़न के दौरान, इंग्लैंड काउंटी से कहीं भेजते हैं? ईमानदारी से कहें। ऑफ सीजन, बिल्कुल जाने देना चाहिए। इंग्लैंड में काउंटी सीज़न के दरमियान लीग खेलने की इजाज़त होती या नहीं, ये पता लगाएं आप। अगर आपकी अपनी क्रिकेट हो रही हो तो बच्चे को बाहर नहीं जाना चाहिए।'