Babar Azam (IANS)
वारसेस्टरशायर, 3 जुलाई| पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा है कि वह अपनी तुलना भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से नहीं करना चाहते बल्कि वह चाहते हैं कि उनकी तुलना अगर की जाए तो पाकिस्तान के ही जावेद मियांदाद जैसे महान खिलाड़ियों से की जाए।
क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके ने बाबर के हवाले से लिखा है, "मैं विराट कोहली के साथ अपनी तुलना नहीं करना चाहता। यह अच्छा होगा अगर लोग मेरी तुलना पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों जैसे, मियांदाद, मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान से करें।"
बाबर का वनडे में औसत 50 का है और टी-20 में 45 से थोड़ा ज्यादा जबिक कोहली का तीनों प्रारूपों में औसत 50 से ऊपर का है।