Advertisement

सकलैन मुश्ताक ने बताया,किस मामले में विराट कोहली से आगे हैं PAK कप्तान बाबर आजम

लाहौर, 16 जून । पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम, दोनों को महान बताया है लेकिन कहा है कि आजम का शांत स्वाभाव उन्हें

Advertisement
Virat Kohli and Babar Azam
Virat Kohli and Babar Azam (CRICKETNMORE)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 16, 2020 • 09:53 AM

लाहौर, 16 जून । पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम, दोनों को महान बताया है लेकिन कहा है कि आजम का शांत स्वाभाव उन्हें कोहली से आगे रखता है। हाल ही में कोहली और आजम की तुलना लगातार की जा रही है। दोनों बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए लगातार रन करते आ रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 16, 2020 • 09:53 AM

सकलैन ने कहा कि दोनों की तुलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि कोहली काफी लंबे अरसे से खेल रहे हैं।

Trending

सकलैन ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "दोनों महान खिलाड़ी हैं। दोनों के पास शानदार तकनीक है, और मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। इन दोनों में रन करने की भूख और जुनून है।"

पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, "कोहली ज्यादा आक्रामक हैं और बाबर विनम्र हैं। स्पोर्ट साइंस जो हमें सिखाता है, उसे अगर हम देखें तो बाबर का शांत स्वाभाव उन्हें कोहली से आगे रखता है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन आजम और कोहली की तुलना करना गलत है क्योंकि कोहली काफी लंबे अरसे से पूरे विश्व में खेल रहे हैं।"
 

Advertisement

Advertisement