Virat Kohli and Babar Azam (CRICKETNMORE)
लाहौर, 16 जून । पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम, दोनों को महान बताया है लेकिन कहा है कि आजम का शांत स्वाभाव उन्हें कोहली से आगे रखता है। हाल ही में कोहली और आजम की तुलना लगातार की जा रही है। दोनों बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए लगातार रन करते आ रहे हैं।
सकलैन ने कहा कि दोनों की तुलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि कोहली काफी लंबे अरसे से खेल रहे हैं।
सकलैन ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "दोनों महान खिलाड़ी हैं। दोनों के पास शानदार तकनीक है, और मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं। इन दोनों में रन करने की भूख और जुनून है।"