Advertisement

पाकिस्तान के अजहर ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वीरेंद्र सहवाग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

मेलबर्न,28 दिसंबर (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली ने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान को मुसीबत से उभारते हुए अजहर ने दोहरा शतक जड़ते हुए 205

Advertisement
पाकिस्तान के अजहर ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वीरेंद्र सहवाग का सबसे बड़ा रिकॉर
पाकिस्तान के अजहर ने रचा इतिहास, तोड़ दिया वीरेंद्र सहवाग का सबसे बड़ा रिकॉर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 28, 2016 • 02:24 PM

मेलबर्न,28 दिसंबर (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली ने इतिहास रच दिया। पाकिस्तान को मुसीबत से उभारते हुए अजहर ने दोहरा शतक जड़ते हुए 205 रन की पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 28, 2016 • 02:24 PM

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को सौंपी वन डे टीम की कप्तानी

Trending

अजहर ने 364 गेंदों में 20 चौकों की मदद से नाबाद 205 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में दो दोहरे टेस्ट शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अक्टूबर में यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में नाबाद 302 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: अश्विन की नजरों में धोनी और कोहली में से ये है बेस्ट कप्तान

इसके अलावा अजहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने। उन्होंने माजिद खान का रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने इसी मेलबर्न ग्राउं  में 1972-73 में 158 रन की पारी खेली थी। 

वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को भी तोड़ा

अजहर अली मेलबर्न में दोहरा शतक बनाने वाले पहले विदेशी सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा है। जिन्होंने 2003-04 में 195 रनों की पारी खेली थी। मेलबर्न में दोहरा शतक लगाने वाले अजहर तीसरे सलामी बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लेंगर और बिल लॉरी ने यह कारनामा किया है। 

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने रैकिंग में रविचंद्रन अश्विन को छोड़ा पीछे

Advertisement

TAGS
Advertisement