PAK vs NZ: अजहर अली ने रचा इतिहास, इस मामले में बने पाकिस्तान के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज Images (Twitter)
5 दिसम्बर (CRICKETNMORE) । न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अबु धाबी में खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में तीसरे दिन पाकिस्तान के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अज़हर अली ने शानदार शतक जड़कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है।
ये अज़हर अली के टेस्ट करियर का 15 शतक है। इस शतक के साथ ही अज़हर ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया। स्कोरकार्ड
अज़हर यूएई में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने यहां 2500 रन का आंकड़ा छू लिया है। अजहर ने 27 मैचों की 51 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 16 अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 302 रन रहा है।