मेलबर्न टेस्ट: बारिश ने बिगाड़ा खेल, बर्ड के डबल झटके के बाद अली ने संभाली पाकिस्तान की पारी
मेलबर्न, 26 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को बारिश ने दिन का खेल पूरा नहीं होने दिया। बारिश के कारण सिर्फ 50.5 ओवरों
मेलबर्न, 26 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को बारिश ने दिन का खेल पूरा नहीं होने दिया। बारिश के कारण सिर्फ 50.5 ओवरों का ही खेल संभव हो सका। लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने दिन का खेल खत्म होने का फैसला लिया। खेल जब रोका गया तब तक पाकिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए थे।
दिन का खेल खत्म होने पर अजहर अली 66 और असद शफीक 4 रन बनाकर खेल रहे थे।
Trending
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 के कुल योग पर उसने समी असलम का विकेट खो दिया। समी को नाथन लॉयन ने कप्तान स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराया।
अजहर दूसरे छोर पर टिके हुए थे। बाबर आजम (23) ने उनका साथ देने की कोशिश की लेकिन यह साझेदारी ज्यादा आगे जाती, उससे पहले ही जोश हेजलवुड ने आजम को 60 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पहले दिन धीमी बल्लेबाजी की। कई गेंदों पर वह प्रहार करने से बचे और उनका रक्षात्मक अंदाज पूरे दिन जारी रहा। अजहर ने लॉयन की गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के लिए 110 गेंदें खेलीं।
ये भी पढ़ें: इस भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, खेली 413 रन की पारी
टीम के सबसे वरिष्ठ बल्लेबाज यूनुस खान ने 59 गेंदों में 21 रनों का योगदान दिया और टीम को 100 के पार पहुंचाने के बाद जैक्सन बर्ड की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान मिस्बाह उल हक भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और बर्ड ने उन्हें 125 के कुल स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया।
अजहर दूसरे छोर पर टिके रहे और पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शफीक ने उनका साथ दिया। दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 142 तक ले गए लेकिन तभी बारिश आ गई जो रुकी नहीं। इसको देखते हुए अंपायरों ने पहले दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी।
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेगा भारत यह दिग्गज तेज गेंदबाज
अजहर ने अभी तक 138 गेंदों का सामना किया है और चार चौके लगाए हैं। अजहर एक साल में टेस्ट क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।