मेलबर्न टेस्ट: बारिश ने बिगाड़ा खेल, बर्ड के डबल झटके के बाद अली ने संभाली पाक ()
मेलबर्न, 26 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन सोमवार को बारिश ने दिन का खेल पूरा नहीं होने दिया। बारिश के कारण सिर्फ 50.5 ओवरों का ही खेल संभव हो सका। लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने दिन का खेल खत्म होने का फैसला लिया। खेल जब रोका गया तब तक पाकिस्तान ने चार विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए थे।
दिन का खेल खत्म होने पर अजहर अली 66 और असद शफीक 4 रन बनाकर खेल रहे थे।