ENG vs PAK: अजहर अली ने शानदार शतक से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के 5वें खिलाड़ी बने
जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी में 273 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पहली
जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी में 273 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पहली पारी में 310 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में पाकिस्तान के लिए कप्तान अजहर अली ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
अजहर ने 272 गेंदों में 21 चौकों की मदद से नाबाद 141 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, आइए जानते हैं।
Trending
6000 रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी
इस पारी के दौरान अजहर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए। यह कारनामा करने वाले वह पाकिस्तान के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि वह 151 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे जो कि सबसे धीमा है।
6000 Test runs for Pakistan by fewest inns
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 23, 2020
120 - Mohd Yousuf
126 - Younis Khan
133 - Javed Miandad
135 - Inzamam-ul-Haq
151 - Azhar Ali (@ 35 is the oldest!)#EngvPak#EngvsPak
पाकिस्तान का 400वां शतक
अजहर का यह शतक टेस्ट में पाकिस्तान का 400वां व्यक्तिगत शतक है। इंग्लैंड (877), ऑस्ट्रेलिया (861), भारत (517) औऱ वेस्टइंडीज (488) के बाद 400 या उससे ज्यादा व्यक्तिगत शतक जड़ने वाली पाकिस्तान पांचवी टीम है।
तीसरे सबसे बड़ी पारी
अजहर द्वारा बनाए गए नाबाद 141 रन किसी भी पाकिस्तानी कप्तान द्वारा एशिया के बाहर खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले पूर्व कप्तान हनीफ मोहम्मद ने साल 1967 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में नाबाद 187 रन, जबकि जावेद मियांदाद ने 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ ही बर्मिंघम मे खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 153 रन की पारी खेली थी।
Azhar Ali's 141* is now the highest score by a Pakistan captain in an away Test since Inzamam-ul-Haq's 184 in 2005 (vs IND, Bangalore).
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) August 23, 2020
It is also the highest by a Pakistan skipper in a Test outside Asia since Javed Miandad's 153* in 1992 (vs ENG, Birmingham). #ENGvPAK