Babar Azam Duck Record: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम की खराब फॉर्म लंबी होती जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 ट्राई-सीरीज़ के मुकाबले में बाबर एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लोट गए। जिसके चलते टीम ने 6 रन से करीब रहते हुए मुकाबला तो हारा ही, लेकिन बाबर ने टी20 में 10वीं बार डक पर आउट होते ही पाकिस्तान के लिए शर्मनाक इतिहास भी रच दिया।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम की खराब किस्मत उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। टी20 क्रिकेट में वापसी के बाद से ही बाबर लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यही सिलसिला पाकिस्तान में खेली जा रही टी20 ट्राई-सीरीज़ में भी जारी है।
गुरुवार (27 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ 185 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्होंने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया और 4.4 ओवर में दुष्मंता चमीरा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। इस तरह बाबर के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।