बाबर आजम ने की एमएस धोनी के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के इकलौते कप्तान बने
यहां हरारे स्पोटर्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 -
यहां हरारे स्पोटर्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 - 0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में भी मेजबान जिम्बाब्वे को पारी और 116 रन से हराया था।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर पाकिस्तान के पहले कप्तान बन गए हैं, जिसने बतौर कप्तान अपने पहले चार टेस्ट मैच जीते हैं। बाबर ने इस साल की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेल गई टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान टीम की कमान संभाली थी। दो मैचों की सीरीज पर पाकिस्तान ने 2-0 से कब्जा किया था।
Trending
21वीं सदी में टेस्ट में बाबर से पहले यह कारनामा भारत के एमएस धोनी ने किया था। 2008 में टेस्ट टीम की कप्तानी मिलने के बाद उन्होंने लगातार 4 टेस्ट मैच जीते थे।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुल 8 कप्तान ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले चार टेस्ट मैच जीते हैं। बाबर और धोनी के अलावा अली बचेर (1970), ब्रायन क्लोज (1967), परसी चैपमैन (1928), वार्विक आर्मस्ट्रोंग (1921), लॉर्ड हॉk (1899), डबल्यूजी ग्रेस (1890) ने यह कारनामा किया था।
Sixth straight series win for Pakistan, Babar becomes first Pakistan captain to win opening four Tests
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) May 10, 2021
Read details here https://t.co/LlcJ2goPhc pic.twitter.com/1E7zhsHhzl