पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके कप्तान बाबर आजम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। 6 जून को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में अमेरिका के खिलाफ हार के बाद बाबर और उनकी टीम को काफी आलोचना और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इस हार के अलावा बाबर एक और वजह के चलते ट्रोल हो रहे हैं।
टीम इंडिया के खिलाफ अपने बड़े मुकाबले से पहले, बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उनसे अमेरिका के खिलाफ हार के बारे में कई सवाल पूछे गए और इसी दौरान वो एक रिपोर्टर के सवाल को समझ नहीं पाए और गलत जवाब देने के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस समय बाबर की इंग्लिश समझने की नाकामी का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिपोर्टर बाबर से इंग्लिश में पूछता है, "क्या हमें इसे उलटफेर कहना चाहिए या यूएसए ने असाधारण रूप से अच्छा खेला।"