पाकिस्तान के दिग्गज़ बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) का ऑस्ट्रेलिया में बुरा दौर लगातार जारी है। बाबर इस समय सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के लिए बिग बैश लीग (BBL 2025-26) खेल रहे हैं जहां बुधवार, 17 दिसंबर को वो एक बार फिर अपने बैट से कुछ कमाल नहीं कर सके और 10 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के तेज गेंदबाज़ ल्यूक वुड (Luke Wood) ने एक सीधी गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो कि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अपने बेस प्राइस 75 लाख में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का हिस्सा बने हैं। पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म के लिए बिग बैश लीग (BBL) 2025–26 का सफर अब तक मुश्किलों भरा रहा है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए इस मुकाबले के दौरान जब बाबर फ्लॉप हुए तो उन्हें स्थानीय दर्शकों की नाराज़गी का सामना भी करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनकी धीमी बल्लेबाज़ी और जल्दी आउट होने पर उन्हें बू किया। ये नज़ारा कैमरों में भी कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। विदेशी लीग में खेलते हुए इस तरह की प्रतिक्रिया किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होती है, खासकर जब उम्मीदें बहुत ज़्यादा हों।
A humiliating moment for Babar Azam
— MuFFatLal Bohra (@arshdeep3444) December 17, 2025
Babar Azam was booed by Australian fans after yet another disappointing innings in a BBL match. pic.twitter.com/jLWXW25AXG