Babar Azam breaks Chris Gayle and Virat Kohli Record in T20 World Cup (Image Source: AFP)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। आजम ने 47 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली।
क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा
आजम का इस वर्ल्ड कप में यह चौथा अर्धशतक है। वह टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल और कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बतौर कप्तान इस टूर्नामेंट में तीन-तीन बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली।