VIDEO : 'खत्म हो गया है बाबर आज़म', 0 पर आउट होने के बाद फैंस ने काटा बवाल
अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म पहली बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए जिसके बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बुरा दौर जारी है। बुधवार (7 सितंबर) को एशिया कप 2022 के सुपर 4 चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर गोल्डन डक पर आउट हो गए। जीत के लिए सिर्फ 130 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर बल्लेबाजी के लिए उतरे।
पहली गेंद पर तो मोहम्मद रिजवान ने तेज सिंगल ले लिया और बाबर को स्ट्राइक दी। इसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने एक शानदार इनस्विंगर फेंकी, जिस पर बाबर पूरी तरह से चूक गए और गेंद ठीक स्टंप्स के सामने उनके पैड पर जा लगी। सभी 11 अफगानी खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर के मन में कोई संदेह नहीं था और उन्होंने उंगली उठा दी।
Trending
बाबर को भी पता था कि वो आउट हैं इसलिए उन्होंने रिव्यू लेने की भी नहीं सोची। जैसे ही बाबर पहली ही बॉल पर आउट हुए सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को ट्रोल किया जाने लगा। अब तक टूर्नामेंट के चार मैचों में बाबर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और 10, 9,14 और 0 रन ही बना पाए हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से बाबर को ट्रोल कर रहे हैं।
— Bleh (@rishabh2209420) September 7, 2022
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
What a great career that was . Such a sad end . Babar Azam is Finished
— (@random745fAn) September 7, 2022
Babar Azam Golden duck - I knew that
— ̷Y̷a̷s̷h (@Yash__101) September 7, 2022
A Golden Duck for Babar Azam tonight - he hasn't scored anything over 15 in this Asia Cup. #Cricket
— Younus Basheer (@Younus__Bashir) September 7, 2022