एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बुरा दौर जारी है। बुधवार (7 सितंबर) को एशिया कप 2022 के सुपर 4 चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर गोल्डन डक पर आउट हो गए। जीत के लिए सिर्फ 130 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर बल्लेबाजी के लिए उतरे।
पहली गेंद पर तो मोहम्मद रिजवान ने तेज सिंगल ले लिया और बाबर को स्ट्राइक दी। इसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने एक शानदार इनस्विंगर फेंकी, जिस पर बाबर पूरी तरह से चूक गए और गेंद ठीक स्टंप्स के सामने उनके पैड पर जा लगी। सभी 11 अफगानी खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर के मन में कोई संदेह नहीं था और उन्होंने उंगली उठा दी।
बाबर को भी पता था कि वो आउट हैं इसलिए उन्होंने रिव्यू लेने की भी नहीं सोची। जैसे ही बाबर पहली ही बॉल पर आउट हुए सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को ट्रोल किया जाने लगा। अब तक टूर्नामेंट के चार मैचों में बाबर बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और 10, 9,14 और 0 रन ही बना पाए हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से बाबर को ट्रोल कर रहे हैं।
— Bleh (@rishabh2209420) September 7, 2022