Babar Azam Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) गुरुवार, 27 नवंबर को पाकिस्तान टी20I ट्राई नेशन सीरीज 2025 (Pakistan T20I Tri-Nation Series) के छठे मुकाबले में श्रीलंका (PAK vs SL T20I) के खिलाफ अपने बैट से धमाल मचाकर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि बाबर के पास विराट (Virat Kohli) का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि बाबर आज़म टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 134 टी20 मैचों की 127 पारियों में 3 शतक और 38 अर्धशतक के दम पर 4392 रन बनाकर ये कारनामा किया है।
खास बात ये है कि यहां से अगर वो श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर एक और अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो इस फॉर्मेट में अपने 39 अर्धशतक पूरे कर लेंगे और इसी के साथ विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी20I में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट और बाबर संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 38-38 टी20 अर्धशतक लगाए।