'बाबर आज़म आसानी से विराट कोहली को पीछे छोड़ देगा', इमरान खान की बड़ी भविष्यवाणी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि बाबर आजम आसानी से विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं।
दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स विराट कोहली और बाबर आज़म की तुलना करते रहते हैं। कुछ दिग्गज तो ये भी कह देते हैं कि विराट कोहली इस समय बाबर से बहुत आगे हैं इसलिए इन दोनों की तुलना ही नहीं की जानी चाहिए। मगर इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है जो उनकी ट्रोलिंग का कारण भी बन रही है।
1992 के विश्व कप विजेता कप्तान का मानना है कि बाबर आजम विराट कोहली को आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इस समय विराट कोहली के आस-पास भी नहीं है। विराट कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (497 मैच) में 75 शतक समेत 25,322 रन बनाए हैं। कोहली से छह साल छोटे बाबर ने अब तक 251 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 12,270 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। ऐसे में इन दोनों की तुलना करना ही गलत है।
Trending
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान, इमरान खान ने कहा, “मैंने हाल ही में क्रिकेट नहीं देखा है, लेकिन मेरा मानना है कि विराट कोहली और बाबर आज़म एक ही वर्ग के हैं। बाबर आजम आसानी से विराट कोहली को पछाड़ सकते हैं। मैंने जो देखा है, वो उतना ही अच्छा है।"
बाबर हाल ही में न्यूज़ीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर भी चमके थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पांच वनडे मैचों में 276 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। उनकी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी के चलते ही पाकिस्तान ने ये सीरीज 4-1 से जीती थी। इसके अलावा बाबर ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने टी-20 सीरीज में खेले गए पांच मैचों के दौरान नाबाद 101 रनों की पारी भी खेली थी। हालांकि, ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।
बाबर ने हाल ही में वनडे में सबसे तेज 5,000 रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा। वो कोहली की 114 पारियों की तुलना में केवल 97 पारियों में लैंडमार्क तक पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने हाशिम अमला (101) और विवियन रिचर्ड्स (114) को भी पीछे छोड़ दिया। ऐसे में कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट्स ये कह रहे हैं कि वो विराट कोहली के हर रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि बाबर विराट के कितना करीब पहुंचते हैं।