बाबर आज़म की तुलना अक्सर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की जाती है। जबकि पाकिस्तान का ये युवा कप्तान अभी भी कोहली से कई मील पीछे है। हालांकि, बाबर का कवर ड्राइव खेलने का तरीका विराट कोहली से काफी मेल खाता है और यही कारण है कि उनके इस शॉट को दुनियाभर के फैंस काफी पसंद करते हैं।
इसी बीच बाबर के कवर ड्राइव से ही जुड़ी हुई एक खबर सुर्खियों में चल रही है। दरअसल, बाबर आजम का कवर ड्राइव पाकिस्तान में नौवीं कक्षा के बच्चों की विज्ञान की पाठ्यपुस्तकों में जगह बना चुका है। इस पाठ्यपुस्तक का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चों को गतिज ऊर्जा की अवधारणा सिखाने के लिए बाबर आज़म के कवर ड्राइव का उदाहरण इस्तेमाल किया गया है।
इस खबर को पाकिस्तानी पत्रकार शिराज हसन ने ट्वीट किया है, उन्होंने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें लिखा है, “बाबर आजम ने अपने बल्ले से गेंद को 150j की गतिज ऊर्जा देकर कवर ड्राइव मारा है। (ए) गेंद का द्रव्यमान 120 ग्राम होने पर गेंद किस गति से सीमा पर जाएगी? (बी) एक फुटबॉल खिलाड़ी को 450 ग्राम द्रव्यमान के एक फुटबॉल को इस गति से चलने के लिए कितनी गतिज ऊर्जा प्रदान करनी चाहिए?'
Babar Azam's cover drive related question in 9th grade physics syllabus (federal board) (via Reddit) pic.twitter.com/I2Tc9HldsG
— Shiraz Hassan (@ShirazHassan) September 13, 2022