पेशावर में खेले गए एक एग्ज़िबिशन मैच में बाबर आज़म भले ही बल्ले से चमक दिखा रहे थे, लेकिन सईद अजमल की चालाकी भरी गेंद पर उनकी पारी थम गई। इसके बाद जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर सीधे मैदान में बाबर से मिलने दौड़ पड़ा।
शनिवार(30 अगस्त) को पेशावर में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक एग्ज़िबिशन मैच खेला गया, जिसमें बाबर आज़म पाकिस्तान लीजेंड के खिलाफ अपनी टीम पेशावर ज़ल्मी प्लेइंग इलेवन की ओर से उतरे। एशिया कप टीम से बाहर होने के बाद यह उनके लिए एक अहम मौका था और उन्होंने शुरुआत भी शानदार की। बाबर ने सिर्फ 22 गेंदों पर 41 रन ठोक दिए, जिसमें चौके-छक्के भी शामिल रहे।
लेकिन फिर सामने आए 47 साल के दिग्गज स्पिनर सईद अजमल। अजमल के एक ओवर की चौथी गेंद पर बाबर ने छक्का जड़ दिया था, लेकिन अगली ही गेंद पर स्वीप शॉट मिस कर बैठे और गेंद सीधे मिडल स्टंप उखाड़ गई। इस तरह बाबर की पारी का अंत हुआ।