Advertisement

बाबर आजम T20I World Record बनाने से 9 रन दूर, रोहित शर्मा को पछाड़कर रनों की लिस्ट में बनेंगे नंबर 1

South Africa vs Pakistan 3rd T20I: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम(Babar Azam) के पास शनिवार (14 दिसंबर) को जोहान्सबर्ग में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें सीरीज...

Advertisement
बाबर आजम T20I World Record बनाने से 9 रन दूर, रोहित शर्मा को पछाड़कर रनों की लिस्ट में बनेंगे नंबर 1
बाबर आजम T20I World Record बनाने से 9 रन दूर, रोहित शर्मा को पछाड़कर रनों की लिस्ट में बनेंगे नंबर 1 (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 14, 2024 • 02:01 PM

South Africa vs Pakistan 3rd T20I: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम(Babar Azam) के पास शनिवार (14 दिसंबर) को जोहान्सबर्ग में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर फ्लॉप रहे थे औऱ दूसरे मैच में उन्होंने 31 रन की पारी खेली थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 14, 2024 • 02:01 PM

सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन

Trending

बाबर अगर इस मैच में 9 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने अभी तक खेले गए 128 मैचों की 121 पारियों में 4223 रन बनाए हैं। उनके पास इस लिस्ट में रोहित शर्मा को पछाड़ने का मौका होगा, जिनके नाम 159 मैच की 151 पारियों में 4231 रन दर्ज हैं और वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। 

3 पाक खिलाड़ियों को पछाड़ने का मौका
बाबर अगर 4 छक्के जड़ लेते हैं तो पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शाहीद अफरीदी (73), मोहम्मद हफीज (76) और फखर जमाल (76) को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वह अभी 121 पारी में 73 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। 

बता दें दूसरी पारी में बाबर ने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 11000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। वहीं 14000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। 

Advertisement

Advertisement