AUS vs PAK 1st T20I: Babar Azam रचेंगे इतिहास, सिर्फ इतने रन बनाकर तोड़ेंगे David Warner का महारिकॉर्ड
बाबर आज़म के पास डेविड वॉर्नर का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। वो गाबा में होने वाले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले में ऐसा कर सकते हैं।
AUS vs PAK 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 14 नवंबर को ब्रिसबेन के द गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) के पास ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर का एक महारिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।
सिर्फ इतने रन बनाकर बाबर तोड़ेंगे वॉर्नर का रिकॉर्ड
Trending
बाबर आज़म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 8 मैचों में 63.83 की औसत से 383 रन ठोक चुके हैं। वहीं बात करें अगर डेविड वॉर्नर की तो उन्होंने 16 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 30.53 की औसत से 397 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान टी20आई में मौजूदा समय में डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर गाबा टी20 मुकाबले में बाबर आज़म सिर्फ 15 रन बना लेते हैं तो ऐसा करके वो डेविड वॉर्नर का ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
ये भी पढ़ें: AUS vs PAK 1st T20I Dream11 Prediction: जोश इंगलिस या मोहम्मद रिज़वान, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
टूट सकता है कोहली का विराट रिकॉर्ड
इसके अलावा बाबर को टी-20 क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे करने के लिए 58 रनों की दरकार है। अब तक उन्होंने 304 मैच की 293 पारियों में 10942 रन बनाए हैं। उनके पास सबसे तेज 11000 टी-20 रन बनाने का मौका होगा। फिलहाल यह रिकॉर्ड कोहली के नाम है, जिन्होंने 354 मैच की में 11000 टी-20 रन पूरे किए थे।
टी20 इंटरनेशनल में बाबर आज़म का रिकॉर्ड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये भी जान लीजिए कि बाबर आज़म टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 123 टी20 मैच खेले हैं जिसकी 116 इनिंग में उन्होंने 41.03 की औसत और 129.08 की स्ट्राइक रेट से 4145 रन ठोके हैं। ये भी जान लीजिए कि इस दौरान बाबर के बैट से 3 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी भी निकली है।