Advertisement

बाबर आजम इतिहास रचने से एक कदम दूर, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के इकलौते कप्तान बनेंगे!

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के पास मंगलवार (16 जुलाई) को नीदरलैंड के खिलाफ रॉटरडैम में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 27 साल के बाबर

Advertisement
बाबर आजम इतिहास रचने से एक कदम दूर, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के इकलौते कप्तान बनेंगे!
बाबर आजम इतिहास रचने से एक कदम दूर, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के इकलौते कप्तान बनेंगे! (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 15, 2022 • 11:24 PM

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के पास मंगलवार (16 जुलाई) को नीदरलैंड के खिलाफ रॉटरडैम में होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 27 साल के बाबर अगर इस मुकाबले में शतक जड़ लेते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट दस शतक जड़ने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 15, 2022 • 11:24 PM

बाबर ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 9 शतक जड़े हैं। इस मामले में वह फिलहाल संयुक्त रूप से इंजमाम-उल-हक के साथ पहले स्थान पर हैं। इंजमाम के नाम बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 131 पारियों में 9 शतक दर्ज हैं। 

Trending

बता दें कि नीदरलैंड औऱ पाकिस्तान के बीच यह पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज है। इस फॉर्मेट में अब तक दोनों टीमें कुल तीन बार टकराई हैं, और तीनों ही मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। नीदरलैंड-पाकिस्तान के बीच आखिरी बार वनडे मैच साल 2003 में खेला गया था। 

संभावित प्लेइंग इलेवन:

पाकिस्तान: इमाम उल हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद वसीम जूनियर

नीदरलैंड्स: मैक्स ओ'डॉड, स्टीफ़न मायबर्ग, बास डी लीड, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकरन, शारिज़ अहमद

Advertisement

Advertisement