बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका, AUS के खिलाफ दूसरे वनडे में बना सकते हैं 3 महारिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Australia vs Pakistan 2nd ODI: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास शुक्रवार (8 नवंबर) को एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे वनडे मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे में बाबर ने 44 गेंदों में 37 रन की पारी खेली थी।
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक
बाबर अगर इस मैच में शतक जड़ लेते हैं तो पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम है, जिन्होंने 247 मैच की 244 पारियों में 20 शतक जड़े हैं। वहीं बाबर के नाम 118 मैच की 115 पारियों में 19 वनडे शतक दर्ज हैं।