NED vs PAK: पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेहमान टीम पाक ने 16 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी टीम के साथी खिलाड़ी को अपशब्द कहते हुए सुने जा सकते हैं।
बाबर आजम फील्डिंग सेट कर रहे होते हैं इस दौरान फील्डर के साथ उनका कुछ मिसकम्युनिकेशन हो जाता है जिसके बाद बाबर आजम के मुख से गाली निकल जाती है। हालांकि, बाबर आजम ने अपने टीममेट के लिए गुस्से में इस शब्द का प्रयोग किया ऐसा नहीं कहा जा सकता।
— Bleh (@rishabh2209420) August 17, 2022
बाबर आजम के मुख से ये शब्द महज झल्लाहट में निकले थे। बाबर आजम के ऐसा करने पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कोहली से ज्यादा गाली देने के रिकॉर्ड पर नजर है लग रहा है बाबर की।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे हर चीज में कोहली की बराबरी करनी है।' वहीं अन्य यूजर भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

