VIDEO : 'कोई किसी पर उंगली ना उठाए, नहीं तो फिर मैं कुछ और बात करूंगा उससे'
टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम को काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म इस ट्रोलिंग से बिल्कुल भी परेशान नहीं दिख रहे हैं और वो चाहते हैं कि उनके साथी एक
टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम को काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म इस ट्रोलिंग से बिल्कुल भी परेशान नहीं दिख रहे हैं और वो चाहते हैं कि उनके साथी एक युनिट की तरह ही बने रहें ना कि एक दूसरे पर उंगली उठाएं।
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तानी टीम को एक मोटिवेशनल स्पीच दी और इस दौरान वो मैच के विलेन हसन अली का बचाव करते हुए भी दिखे। बाबर ने कहा कि यहां से कोई किसी पर उंगली नहीं उठाएगा, अगर किसी ने ऐसा किया तो मैं फिर उससे अलग बात करूंगा।
Trending
पीसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बाबर आज़म कह रहे हैं, 'सब को दुख है कि हमने कहां गलत किया और कहां पर हमें अच्छा करना चाहिए था। हमारा जो ये एक युनिट बना हुआ है वो टूटे ना। कोई किसी पर उंगली ना उठाए। कोई नेगेटिव बात नहीं करनी है सब पॉज़ीटिव बात करनी है। एक हार से कोई भी टूटना नहीं चाहिए।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आगे बोलते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'कोई भी खिलाड़ी गिरना नहीं चाहिए। एक दूसरे को उठाओ, खींचना किसी ने नहीं है जिससे भी मैंने सुन लिया ना फिर उससे मैं कोई अलग बात करूंगा। ठीक है थोड़ा सा है पर जितना जल्दी हम इस हार से उबरेंगे उतना अच्छा है।'
Babar Azam, Saqlain Mushtaq and Matthew Hayden are proud of their side despite a five-wicket defeat in #T20WorldCup semi-final. pic.twitter.com/kAem5PrWjj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 11, 2021