टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम को काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म इस ट्रोलिंग से बिल्कुल भी परेशान नहीं दिख रहे हैं और वो चाहते हैं कि उनके साथी एक युनिट की तरह ही बने रहें ना कि एक दूसरे पर उंगली उठाएं।
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में पाकिस्तानी टीम को एक मोटिवेशनल स्पीच दी और इस दौरान वो मैच के विलेन हसन अली का बचाव करते हुए भी दिखे। बाबर ने कहा कि यहां से कोई किसी पर उंगली नहीं उठाएगा, अगर किसी ने ऐसा किया तो मैं फिर उससे अलग बात करूंगा।
पीसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बाबर आज़म कह रहे हैं, 'सब को दुख है कि हमने कहां गलत किया और कहां पर हमें अच्छा करना चाहिए था। हमारा जो ये एक युनिट बना हुआ है वो टूटे ना। कोई किसी पर उंगली ना उठाए। कोई नेगेटिव बात नहीं करनी है सब पॉज़ीटिव बात करनी है। एक हार से कोई भी टूटना नहीं चाहिए।'