ईरानी ट्रॉफी में हनुमा विहारी की धमाकेदार शतकीय पारी, लगातार दो पारियों में जमाया शतक
15 फरवरी। अक्षय कारनेवर (102) के पहले शतक और अक्षय वाडकर (73) के अर्धशतक की मदद से रणजी चैम्पियन विदर्भ ने शेष भारत एकादश के खिलाफ जारी ईरानी कप के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 425 रन का
15 फरवरी। अक्षय कारनेवर (102) के पहले शतक और अक्षय वाडकर (73) के अर्धशतक की मदद से रणजी चैम्पियन विदर्भ ने शेष भारत एकादश के खिलाफ जारी ईरानी कप के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 425 रन का स्कोर बना लिया।
विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर जारी इस मैच में शेष भारत एकादश ने अपनी पहली पारी में 330 रन बनाए थे और इस तरह विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त हासिल हुई थी।
Trending
उसके बाद शेष भारत ने अपनी दूसरी पारी में ये खबर लिखे जाने तक चौथे दिन लंच तक 2 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं। शेष भारत के तरफ से एक बार फिर हनुमा विहारी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और 101 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं कप्तान रहाणे 74 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हनुमा विहारी ने पहली पारी में भी शानदार शतक जमाते हुए 114 रन बनाए थे।
Back to back tons for @Hanumavihari. Getting the run registers ringing and how! #IraniCup #ROIvVID pic.twitter.com/Q9pjezMlTd
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 15, 2019