Jonny Bairstow And Kane Williamson (Image Credit: BCCI)
जॉनी बेयरस्टो (53), डेविड वॉर्नर (45) और केन विलियम्सन (41) की जुझारू पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए हैं। दिल्ली ने टॉस जीत हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरू से ही नपी-तुली गेंदबाजी की और ज्यादा रन नहीं दिए। दिल्ली के गेंदबाज हालांकि विकेट नहीं निकाल पाए लेकिन उन्होंने शुरुआत में वार्नर और बेयरस्टो को आक्रामक नहीं होने दिया।
अमित मिश्रा ने 77 के कुल स्कोर पर वार्नर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान ने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के मारे।