Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: बेयरस्टो का अर्धशतक और वॉर्नर-विलियमसन के दम पर सनराइजर्स ने दिल्ली को दिया 163 रनों का लक्ष्य

जॉनी बेयरस्टो (53), डेविड वॉर्नर (45) और केन विलियम्सन (41) की जुझारू पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवरों में चार...

Advertisement
Jonny Bairstow And Kane Williamson
Jonny Bairstow And Kane Williamson (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 29, 2020 • 10:14 PM

जॉनी बेयरस्टो (53), डेविड वॉर्नर (45) और केन विलियम्सन (41) की जुझारू पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए हैं। दिल्ली ने टॉस जीत हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 29, 2020 • 10:14 PM

दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरू से ही नपी-तुली गेंदबाजी की और ज्यादा रन नहीं दिए। दिल्ली के गेंदबाज हालांकि विकेट नहीं निकाल पाए लेकिन उन्होंने शुरुआत में वार्नर और बेयरस्टो को आक्रामक नहीं होने दिया।

Trending

अमित मिश्रा ने 77 के कुल स्कोर पर वार्नर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान ने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के मारे।

मनीष पांडे सिर्फ तीन रन ही बना सके। वह मिश्रा का दूसरा शिकार बना और 92 के कुल स्कोर पर उनका कैच कागिसो रबादा ने पकड़ा।

यहां से इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे विलियम्सन ने बेयरस्टो के साथ मिलकर 52 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

बेयरस्टो तेजी से रन बनाने को कोशिश में 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 144 के कुल स्कोर पर रबादा का शिकार बने। रबादा ने ही आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर विलियम्सन को आउट किया।

डेब्यू कर रहे अब्दुल समद ने सात गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 12 रन बनाए।

दिल्ली के लिए मिश्रा और रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। 
 

Advertisement

Advertisement