UP T20 2025 Ball Boy Stunning Catch: यूपी टी20 लीग 2025 के लखनऊ फॉल्कंस और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने सबका दिल जीत लिया। जब मैदान के खिलाड़ी जूझ रहे थे, तभी बाउंड्री पर तैनात एक छोटे से बॉल बॉय ने ग़ज़ब का लो कैच पकड़कर सबको चौंका दिया।
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम बी ग्राउंड में मंगलवार (19 अगस्त) को यूपी टी20 लीग 2025 लीग का 5वां मुकाबला खेला गया, जिसमें मेरठ मेवरिक्स और लखनऊ फॉल्कंस आमने-सामने थे। लेकिन इस मैच में असली शोस्टॉपर कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि एक बॉल बॉय बना।
दरअसल, दूसरी पारी के दौरान लखनऊ फॉल्कंस का एक बल्लेबाज गेंद को हवा में उड़ा बैठा। गेंद सीधे डीप मिड-विकेट की ओर बाउंड्री पार करती हुई गई और छक्के में तब्दील हो गई। लेकिन जैसे ही गेंद बाउंड्री के बाहर जमीन छूने ही वाली थी, वहीं मौजूद एक बॉल बॉय ने झुककर ग़ज़ब का लो कैच पकड़ लिया। स्टेडियम में बैठे दर्शक तालियां बजाने लगे और यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।