बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई थी और अब इस चोट के कारण वो बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ही टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में केएल राहुल के सामने भी एक बड़ी चुनौती आने वाली है।
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि रोहित शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में नहीं खेलेंगे। वनडे सीरीज के आखिरी मैच के बाद भारत को टो देस्ट भी खेलने हैं और टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता टेस्ट मैच ही होंगे। अगर रोहित समय पर नहीं उबरते हैं तो चयनकर्ता टीम में उनके बैकअप के तौर पर भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बुला सकते हैं।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ''अभिमन्यु ईश्वरन ने मौजूदा ए टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक जड़े हैं और वो सलामी बल्लेबाज हैं। पूरी संभावना है कि वो टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।''
Rohit Sharma Doubtful For The Tests As Well
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 8, 2022
.
.#Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia #TestCricket #RohitSharma pic.twitter.com/HlDVfdSCJ6