Advertisement
Advertisement
Advertisement

BAN W vs IND W 3rd T20I: भारतीय टीम ने टेके घुटने, बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीता तीसरा टी20 मुकाबला

BAN W vs IND W 3rd T20I: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की है।

Advertisement
BAN W vs IND W 3rd T20I: भारतीय टीम ने टेके घुटने, बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीता तीसरा टी20 मुकाबला
BAN W vs IND W 3rd T20I: भारतीय टीम ने टेके घुटने, बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीता तीसरा टी20 मुकाबला (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 13, 2023 • 04:59 PM

BAN W vs IND W 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (13 जुलाई) को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था जिसे बांग्लादेश की टीम ने राबिया खान (3 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी और शमीमा सुल्ताना (42) की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर 4 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 13, 2023 • 04:59 PM

भारतीय बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने

Trending

इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका। जेमिमा रोड्रिगेज ने भी 26 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। लेकिन इसी बीच टीम के 6 खिलाड़ी 10 रनों तक का स्कोर नहीं कर सके। बांग्लादेश के लिए राबिया खान ने तीन, सुल्ताना खातुन ने दो, और नाहिदा अख्तर, शोरना अख्तर और फहीमा खातून ने एक-एक विकेट चटकाया।

शमीमा सुल्ताना के दम पर जीता बांग्लादेश

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 102 रन बनाए थे जिसके बाद बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाज़ शमीमा सुल्ताना ने 46 गेंदों पर 42 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाने में अहमद भूमिका निभाई। कप्तान निगर सुल्ताना (14), सुल्ताना खातुन (12), नाहिदा अख्तर (10), और शानी बर्मोन (10) ने भी कुछ रन जोड़े जिसके दम पर मेजबान टीम ने 18.2 ओवर में 103 रन बनाकर जीत प्राप्त की।

भारत के लिए मिन्नु मनी और देविका वैघ ने दो-दो विकेट झटके, वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने एक विकेट अपने नाम किया।

भारत ने 2-0 से जीती सीरीज

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली ब्लू आर्मी को जरूर तीसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने 2-1 से यह सीरीज जीतकर अपने नाम की है। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीता था, वहीं सीरीज के दूसरे मैच में ब्लू आर्मी ने 8 रनों से जीत हासिल की थी।

Advertisement

Advertisement