BAN W vs IND W 3rd T20I: भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार (13 जुलाई) को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था जिसे बांग्लादेश की टीम ने राबिया खान (3 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी और शमीमा सुल्ताना (42) की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर 4 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है।
भारतीय बल्लेबाज़ों ने टेके घुटने
इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज़ों ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका। जेमिमा रोड्रिगेज ने भी 26 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। लेकिन इसी बीच टीम के 6 खिलाड़ी 10 रनों तक का स्कोर नहीं कर सके। बांग्लादेश के लिए राबिया खान ने तीन, सुल्ताना खातुन ने दो, और नाहिदा अख्तर, शोरना अख्तर और फहीमा खातून ने एक-एक विकेट चटकाया।